Railway Recruitment 2022: रेलवे में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने सीनियर और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 11 मई और 13 मई, 14 मई 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
यह भर्ती अभियान 14 पदों को भरेगा. वॉक इन इंटरव्यू की तिथि को ही पंजीकरण का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक है. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के लिए नीचे पढ़ें.
रिक्ति विवरण
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल): 7 पद
जूनियर तकनीकी सहायक (सिविल): 7 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) : एआईसीटीई अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए (BE/B. Tech सिविल) जिसमें कम से कम 60 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल): फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री BE/B. Tech (सिविल) जिसमें कम से कम 60 फीसदी मार्क्स उम्मीदवार को मिले होने चाहिए.
एज लिमिट
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवार की उम्र एक मई, 2022 को अधिकतम 30 साल से अधिक होनी चाहिए. जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए एक मई, 2022 तक उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए.
इंटरव्यू वेन्यू
इस भर्ती अभियान के लिए इंटरव्यू का आयोजन यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट हेड ऑफिस, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सत्यम कॉम्प्लेक्स, मार्बल मार्केट, एक्सटेंशन-त्रिकुटा नगर, जम्मू, जम्मू और कश्मीर में होगा. पिन कोड- 180011. उम्मीदवार समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें.