scorecardresearch
 

Railway Recruitment 2021: रेलवे में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, 7वें वेतन आयोग के तहत 2 लाख तक वेतन, देखें डिटेल्स

Railway Recruitment 2021: इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. बल्की सीधे इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा. नॉर्दन रेलवे भर्ती (Northern Railway Recruitment) के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक 27 और 28 जुलाई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू होंगे.

Advertisement
X
Northern Railway Recruitment 2021, Railway Jobs, 7th pay commission jobs
Northern Railway Recruitment 2021, Railway Jobs, 7th pay commission jobs

Northern Railway Recruitment 2021, 7th Pay Commission Jobs: रेलवे विभाग में युवाओं के लिए नौकरी (Railway Bharti 2021) पाने का सुनहरा मौका है. नर्दन रेलवे (Northern Railway) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. बल्कि सीधे इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा. नॉर्दन रेलवे भर्ती (Northern Railway Recruitment) के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक 27 और 28 जुलाई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू होंगे.

Advertisement

Railway SR Vacancy 2021 Details: 27 जुलाई को इन पदों के लिए होगा इंटरव्यू...
> एनेस्थीसिया - 01 पद
> ईएनटी - 02 पद
> जनरल मेडिसिन - 12 पद
> जर्नल सर्जरी - 06 पद
> माइक्रोबायोलॉजी - 01 पद
> प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ - 01 पद

Railway SR Vacancy 2021 Details: 28 जुलाई को इन पदों के लिए होगा इंटरव्यू...
> कैंसर विज्ञान - 01 पद
> हड्डी रोग- 02 पद
> नेत्र विज्ञान - 01 पद
> पेडियाट्रिक्स - 01 पद
> रेडियोलॉजी - 02 पद

Indian Railway Jobs: शैक्षणिक योग्यता
> आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित विभाग में MCE या NBE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और डिप्लोमा होना जरूरी है.
> साथ ही कैंडिडेट का MBBS के बाद 300 बेड वाले अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट की पोस्ट पर कम से कम 3 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है. योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें.

Advertisement

आयु सीमा
> जनरल कैटेगरी के लिए- 40 वर्ष
> ओबीसी के लिए- 43 वर्ष
> एससी या एसटी के लिए- 45 वर्ष

वेतनमान
नॉर्दन रेलवे भर्ती 2021 के तहत चयनित उम्मीदवार मैट्रिक्स लेवल 11 के आधार पर 7वें वेतन आयोग के मुताबिक (7th cpc) 67700 रुपये प्रति माह से लेकर 208700 रुपये प्रति माह वेतन प्राप्त करने के हकदार होंगे. इसके अलावा उन्हें भत्ते भी मिलेंगे.

इंटरव्यू का पता और टाइम
ऑडिटोरियम, पहली मंजिल, अकादमिक ब्लॉक, नॉर्दन रेलवे सेंट्रल अस्पताल, दिल्ली और टाइम सुबह 08:30 बजे होगा.

भर्ती से जुड़ी आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement