Railway Recruitment 2021: सेंट्रल रेलवे ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर स्पोर्ट कोटा के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 21 है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2021 है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी. आयु सीमा में किसी भी वर्ग के कैंडिडेट को छूट नहीं प्रदान की जाएगी.
लेवल 5/ 4 के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं लेवल 3/ 2 के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित खेल योग्यता भी होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन आदि उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए देने होंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2021 है. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.