Railway Recruitment 2022: ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अप्रेंटिस के रिक्त पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल, भुवनेश्वर की आधिकारिक साइट rrcbbs.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 756 है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च, 2022 तक है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष पास होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी प्रमाणपत्र भी होना चाहिए. अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर कैंडिडेट का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट मैट्रिक के औसत [न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ] प्लस आईटीआई अंकों को लेकर तैयार की जाएगी. इस प्रकार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कुल रिक्तियों के 1.5 गुना की सीमा तक दस्तावेज़/प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें