RRB Group D Exam Date 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी के तहत रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम डेट्स से जुड़े अपडेट्स का इंतजार है. परीक्षा का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन संभावना है कि इसे लेकर इसी महीने घोषणा की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी. एग्जाम शेड्यूल जारी के बाद उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.
आरआरबी एनटीपीसी की तरह आरआरबी ग्रुप D के 1,03,739 पदों पर भर्ती के लिए पहले फेज में CBT 1 यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा. हालांकि, अब तक रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा या अन्य रेलवे परीक्षाओं को अभी तक कोरोना के चलते आयोजित नहीं किया गया है.
RRB Group D Admit Card 2021: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद RRB Group D Admit Card का लिंक दिखाई पड़ेगा. इस पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपने क्रेडिंशियल दर्ज कर लॉगिन करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
गौरतलब है कि इस परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे लोगों ने हाल ही में परीक्षा की घोषणा के लिए सोशल मीडिया पर आंदोलन भी चलाया है. यही कारण है कि परीक्षा की तारीख जल्द आने की उम्मीद है. परीक्षा के शेड्यूल के बाद कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख का पता चल पाएगा.