RRB Group D CBT 1 Exam Date 2021: रेलवे में ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए छात्र पहले चरण के ऑनलाइन एग्जाम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुए 1 साल से कहीं ज्यादा का समय निकल गया है मगर अभी तक CBT 1 एग्जाम शुरू नहीं हुए हैं. रेलवे बोर्ड ने दिसंबर 2020 में जानकारी जारी की थी कि अप्रैल 2021 से ग्रुप D के एग्जाम शुरू होंगे मगर अभी तक न एग्जाम स्थगित होने की कोई जानकारी दी गई है और न ही एग्जाम रद्द होने की. परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके लंबे समय से किसी आधिकारिक जानकारी के इंतजार में हैं.
दिसंबर 2020 में जारी जानकारी के अनुसार, सबसे पहले मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती के एग्जाम, उसके बाद RRB NTPC CBT 1 एग्जाम और अंत में अप्रैल-मई में RRC Group D CBT 1 एग्जाम आयोजित किए जाने थे.
मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड एग्जाम 18 दिसंबर को खत्म हो गए थे और इसके बाद NTPC भर्ती के एग्जाम 6 चरणों में 08 अप्रैल तक आयोजित किए गए हैं. इसके बाद अप्रैल माह में Group D के ऑनलाइन एग्जाम शुरू होने थे मगर ऐसा नहीं हुआ.
देशभर में बेकाबू हो चुके कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देश की अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. रेलवे ने भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एग्जाम स्थगित किए हुए हैं. हालांकि, बोर्ड ने इसके संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है, और न ही एग्जाम की नई डेट्स जारी की हैं.
इन पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है जिन्हें अब एग्जाम डेट की घोषणा का इंतजार है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) जल्द ही कोरोना की स्थिति की जायज़ा लेने के बाद एग्जाम डेट्स पर कोई फैसला करेगा. एग्जाम डेट के संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.