राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन अगले दो दिनों में राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस परीक्षा 2012 का रिजल्ट जारी कर सकता है. यह एग्जाम 2012 में आयोजित किया गया था.
इस परीक्षा का एग्जामिनेशन प्रक्रिया 2012 में पूरी हुई थी, अब तीन साल बाद राज्य को नए ऑफिसर मिलेंगे. सूत्रों की माने तो पेपर लीक मामले और राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन हबीब खान के इस्तीफे की वजह से चयन प्रक्रिया रूक गई थी.
इस परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट में मामला चला गया था जहां कोर्ट ने परीक्षा में चयन के लिए स्केलिंग सिस्टम करने का फैसला किया था.
इस सिस्टम के तहत राजस्थान पीसीएस ने इस साल जनवरी से इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इंटरव्यू प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी थी और उसके बाद फरवरी से इंटरव्यू प्रक्रिया फिर शुरू हुई.