राजस्थान की सरकार 1.20 लाख युवाओं को नौकरियां देने वाली हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा करते हुए कहा, 'बीजेपी सरकार ने 5 साल में 15 लाख नौकरियों के सृजन की घोषणा की थी, हम करीब 53,000 युवाओं को अब तक जॉब ऑफर कर चुके हैं. वहीं, अब 1.20 लाख नए जॉब जल्द ही युवाओं को दिए जाएंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'युवाओं में जॉब स्किल्स को बढ़ाने और नए रोजगार के अवसर को ध्यान में रखते हुए ही 'दीनदयाल उपाध्याय रूरल स्किल स्कीम' की शुरुआत की गई थी.' मुख्यमंत्री ने ये बातें 'भारतीय जनता युवा मोर्चा के पंच क्रांति दूत' का उद्धाटन करते हुए कही.
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए युवाओं से भी अपील की. उन्होंने कहा कि मजबूत भारत बनाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. युवाओं को लोगों को स्किल डेवलपमेंट, मेक इन इंडिया, विमन डेवपलमेंट स्कीम और योग के बारे में बताना चाहिए.