Police Constable Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन में बदलाव किए गए हैं. पहले इस भर्ती के लिए 8वीं पास उम्मीदवार भी पात्र थे मगर अब कम से कम 10वीं पास उम्मीदवार ही कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नई जानकारी चेक करने के बाद ही अप्लाई करें. नोटिफिकेशन में बदलाव की जानकारी राजस्थान पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से दी है.
#महानिदेशक पुलिस श्री एम. एल. लाठर के आदेशानुसार कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के नियमों में समुचित बदलाव किये गए हैं।#राजस्थानपुलिस में सेवा देने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नए नियमों की जानकारी सहायक होगी।#Constable #RecruitmentProcess #RajasthanPolice@DIPRRajasthan @RajCMO pic.twitter.com/wrmuS20dTY
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) September 7, 2021
जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और RAC व MBC बटालियन में कांस्टेबल पदों के लिए न्यूनतम योग्यता अब 10वीं पास हो गई है. 8वीं पास कैंडिडेट्स अब भर्ती के लिए अयोग्यत हो गए हैं. इसके अलावा, साइबर क्राइम, सुरक्षा प्रबंधन, विधि, अपराध विज्ञान विषयों में डिग्री या डिप्लोमाधारकों को एवं NCC, होमगार्ड वालों को बोनस नंबर भी दिए जाएंगे.
इसके अलावा एप्लिकेशन फीस में भी बढ़ोत्तरी की गई है. जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन फीस 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी गई है. वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपए आवेदन फीस देनी होगी जोकि पहले 350 रुपए थी. पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिया है कि उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले बदली गई योग्यताओं की जानकारी चेक कर लें.