scorecardresearch
 

राजस्थान पोस्टल सर्किल में निकलीं 196 पदों पर भर्तियां

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, राजस्थान पोस्टल सर्किल में 196 पदों पर भर्तियां जारी की गई हैं. ये भर्तियां दो पदों के लिए होनी हैं. एक पोस्टमैन और दूसरा मेल गार्ड. पोस्टमैन पद के लिए 193 वैकेंसी निकली हैं और मेल गार्ड के लिए 3.

Advertisement
X
पोस्टमैन बनने का अच्छा मौका
पोस्टमैन बनने का अच्छा मौका

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, राजस्थान पोस्टल सर्किल में 196 पदों पर भर्तियां जारी की गई हैं. ये भर्तियां दो पदों के लिए होनी हैं. एक पोस्टमैन और दूसरा मेल गार्ड. पोस्टमैन पद के लिए 193 वैकेंसी निकली हैं और मेल गार्ड के लिए 3.

Advertisement

योग्यता
आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी-एसटी उम्मीदवारों को आयु में 5 और ओबीसी को 3 वर्षों की छूट दी गई है. साथ ही उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो. सेलेक्शन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा. इस पद के लिए 2000 रुपये के ग्रेड पे के साथ 5,200 - 20,200 रुपये का वेतनमान निर्धारित किया गया है.

कैसे करें आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2014 है. एप्लीकेशन फॉर्म पोस्टल सर्किल के किसी भी हेड ऑफिस से 100 रुपये में आप ले सकते हैं. जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये बतौर एग्जामिनेशन फीस देने होंगे. एससी-एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों को इस फीस से मुक्त रखा गया है.

आवेदन पत्र भरकर इस पते पर भेजें...
Direct Recruitment Cell,
Office of Chief Postmaster General,
Rajasthan Circle, Sardar Patel Marg,
Jaipur- 302007

Advertisement
Advertisement