Teacher Recruitment, Sarkari Naukri 2022: राजस्थान प्री-टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Rajasthan PTET 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए ptetraj2022.com पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 है.
Rajasthan PTET 2022: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2022.com पर जाएं.
स्टेप 2: अब जिस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आवेदन फॉर्म के लिंक पर विजिट करें.
स्टेप 4: अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और प्रिंट आउट निकाल लें.
Rajasthan PTET 2022: ये हैं जरूरी डेट्स
विभिन्न टीचर्स ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी में BEd तथा राजस्थान में 4 वर्षीय इंटिग्रेटेड BA BEd या फिर BSc BEd में एडमिशन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट उम्मीदवार PTET परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं. इसके अलावा, Pre BA Bed/BSc BEd 2022 एडमिशन टेस्ट में शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि प्रवेश परीक्षा नियत समय पर आयोजित की जाएगी. एग्जाम डेट की घोषणा 31 मार्च के बाद की जा सकती है. उम्मीदवारों को 500 रुपये की एप्लिकेशन फीस के साथ आवेदन दर्ज करना होगा. ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने के जरूरी दिशानिर्देश ptetraj2022.com और ptetraj2022.org पर उपलब्ध हैं. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें