Rajsathan RSMSSB Patwari Recruitment 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने पटवारी भर्ती परीक्षा की डेट्स जारी कर दी हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर नोटिस जारी कर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है. जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी.
परीक्षा 4421 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही थी लेकिन बोर्ड ने जुलाई में रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी थी. अब, पटवारी पद के लिए रिक्तियों की संख्या 5,378 है. आवेदन करने के योग्य होने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री या व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना या तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए. हिंदी और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना भी अनिवार्य है.
जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के सभी राउंड क्लियर करेंगे और अंतिम रूप से चयनित होंगे, उन्हें भत्ते के साथ 20,800 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. खेल कोटा के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षण नियमों के तहत छूट मिलेगी. उम्मीदवार अन्य सभी जानकारियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
एग्जाम डेट का नोटिस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें