Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान सरकार ने मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य सरकार ने आगामी वर्ष में होने वाली एक लाख पदों पर भर्तियों में नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग के 20 हजार से ज्यादा पदों को शामिल किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023-24 के क्रम में एक लाख पदों पर होने वाली भर्तियों में से 20 हजार से अधिक पदों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भर्ती की जाएगी.
सीएम ऑफिस की ओर से जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि विभाग में अब नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 17 हजार 160 पदों पर की जा रही नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग की भर्ती में 3 हजार 386 पदों की बढ़ोतरी करते हुए अब 20 हजार 546 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. उन्होंने बताया कि इन नवसृजित 3386 पदों के लिए सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त हो गई है.
पदवार वैकेंसी डिटेल्स
निदेशक (अराजपत्रित) सुरेश नवल ने बताया कि अब नर्सिंग ऑफिसर के 8 हजार 750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4 हजार 847, फार्मासिस्ट के 3 हजार 67, लैब टेक्नीशियन के 2 हजार 190, सहायक रेडियोग्राफर के 1 हजार 178, नेत्र सहायक के 117, डेन्टल टेक्नीशियन के 151 तथा ईसीजी टेक्निशियन के 246 पदों सहित कुल 20 हजार 546 पदों पर भर्ती की जाएगी.
बता दें कि दूसरी ओर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) और संविदा नर्स (जीएनएम) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. राजस्थान एएनएम और जीएनएम भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे और 08 अगस्त 2023 तक चलेंगे. भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि 24 सितंबर, 2023 है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3646 पदों को भरना है, जिनमें से 2058 रिक्तियां एएनएम के पद के लिए हैं और 1588 रिक्तियां जीएनएम के पद के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-