रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ग्रेड-बी ऑफिसर फेज-1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार www.rbi.org.in की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.
यह परीक्षा 4 सितंबर, 2016 को ऑनलाइन आयोजित की गई थी. फेज-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब फेज-2 परीक्षा में शामिल होंगे. ये परीक्षा दो शिफ्ट में 19 सितंबर 2016 को आयोजित कराई जाएगी.
इसके बाद सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. गौरतलब है कि आरबीआई ने रिक्त ग्रेड बी अफसरों के पदों को भरने के लिए 167 वैकेंसी निकाली थी. बता दें कि फेज-1 परीक्षा में करीब 3,232 उम्मीदवार सफल हुए हैं जो फेज-2 की परीक्षा में शामिल होंगे.
रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें: