scorecardresearch
 

IDFC बैंक 10,000 लोगों को देगा नौकरी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को दो संस्थानों को बैंक शुरू करने का लाइसेंस दिया है. उनमें से एक है आईडीएफसी (इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी). यह संस्थान बैंक खोलने की तैयारी काफी समय से कर रहा था और अब वह इसके लिए जी जान से जु़ट गया है.

Advertisement
X
बैंकिंग सेक्टर में बेशुमार अवसर
बैंकिंग सेक्टर में बेशुमार अवसर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को दो संस्थानों को बैंक शुरू करने का लाइसेंस दिया है. उनमें से एक है आईडीएफसी (इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी). यह संस्थान बैंक खोलने की तैयारी काफी समय से कर रहा था और अब वह इसके लिए जी जान से जु़ट गया है.

Advertisement

एक आर्थिक समाचार पत्र ने बताया है कि आईडीएफसी अगले दो सालों में 5 से 10 हजार लोगों को नौकरी देगा. इतना ही नहीं वह अगले पांच वर्षों में 25 से 30 हजार लोगों को रोजगार देगा.

रिक्रूटमेंट करने वाली एक कंपनी के सीईओ ने बताया कि बैंकिंग लाइसेंस जारी करने से इंडस्ट्री में काफी लोग इधर से उधर जाएंगे. अब लोगों को नौकरियां भी मिलेंगी. समझा जाता है कि यह नया बैंक वर्तमान बैंकों से ही लोगों को लेना पसंद करेगा ताकि उसे काम करने में आसानी हो. इससे दूसरे बैंकों में भी रिक्तियां होंगी.

नए खिलाड़ियों के आने के कारण वर्तमान बैंकों में कर्मचारियों की सैलरी में भी अच्छी बढ़ोतरी की जा रही है ताकि स्टाफ दूसरे बैंकों में न जाए.

Advertisement
Advertisement