scorecardresearch
 

RBSE 12th Result: कल इस वक्त आएंगे नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित की गई 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है. बोर्ड कल (23 मई) को परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है.

Advertisement
X
RBSE 12th Board Result
RBSE 12th Board Result

Advertisement

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित की गई 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है. बोर्ड कल (23 मई) को परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है. परीक्षार्थी रिजल्ट आने के बाद एसएमएस, ईमेल और रिजल्ट वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि बोर्ड सबसे पहले 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी किए जाएंगे.

बोर्ड के चेयरमैन बीएल चौधरी ने आजतक ऑनलाइन को बताया था कि परीक्षा के नतीजे इसी हफ्ते ही जारी किए जाएंगे. वहीं इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट 23 मई को शाम 6 बजे तक जारी किए जाएंगे. पिछले साल 12वीं कक्षा का रिजल्ट 8 जून को जारी किया था, जिसमें साइंस स्ट्रीम के  90.36 फीसदी छात्र और कॉमर्स स्ट्रीम के 90.88 फीसदी छात्र पास हुए थे.

Advertisement

कम पैसे में करें ये कोर्स, हर महीने 40 हजार तक होगी कमाई

इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 19 लाख 19 हजार 849 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 8 लाख 26 हजार 570 उम्मीदवार शामिल हैं. जिसमें कला वर्ग में 5 लाख 37 हजार 259, वाणिज्य वर्ग में 42 हजार 665 और विज्ञान वर्ग में 2 लाख 46 हजार 254 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. वहीं सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 82 हजार 972 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. आइए जानते हैं किस तरह अपना रिजल्ट देख सकते हैं...

जी हां! इन अजीबोगरीब कामों के लिए भी मिलती है डिग्रियां...

एसएमएस से कैसे देखें अपना रिजल्ट:

एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको पहले अपने फोन नंबर से रोल नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऐसा करने पर नतीजे जारी होने के बाद आपको अपना रिजल्ट मैसेज कर दिया जाएगा.  

- राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट देखने के लिए मैसेज बॉक्स में RESULTRAJ12AROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजें.

- राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट देखने के लिए मैसेज बॉक्स में RESULTRAJ12SROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजें.

- राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट देखने के लिए मैसेज बॉक्स में RESULTRAJ12CROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजें.

Advertisement

ईमेल से देख सकते हैं रिजल्ट:

आप ईमेल के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए उम्मीदवारों को पहले रिजल्ट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और रिजल्ट जारी करने के बाद आपको आपका रिजल्ट भेज दिया जाएगा.

वेबसाइट से ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर जाएं.

- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें.

- जानकारी भरने के बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.

Advertisement
Advertisement