राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स और साइंस के परीक्षा घोषित कर दिए हैं. अब कक्षा 10वीं और 12वीं कला के परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है, जो कि जल्द ही खत्म हो जाएगा. बताया जा रहा है कि 12वीं कला के परीक्षार्थियों का इंतजार जून के पहले हफ्ते और 10वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों का इंतजार 10 जून के बाद खत्म होने की संभावना है.
बोर्ड साइंस और कॉमर्स के बाद अब कला विषय के नतीजे जारी करने की तैयारी में है. कला विषय के परिणाम घोषित होने के बाद दसवीं कक्षा के नतीजे वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे. बता दें कि कला विषय के लिए 5 लाख 37 हजार 259 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. वहीं सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 82 हजार 972 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
पहली बार कॉलेज में ले रहे हैं एडमिशन, तो जरूर जान लें ये बातें
रिजल्ट जारी होने के बाद आप कई तरीकों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
वेबसाइट- परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के साथ साथ अन्य रिजल्ट वेबसाइट examresults.nic.in,indiaresults.com पर भी नतीजे देख सकेंगे. इसके लिए पहले वेबसाइट पर जहां होम पेज पर परीक्षा से जुड़ा लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर लें.
RBSE 12th Result: साइंस-कॉमर्स के नतीजे घोषित, ऐसे देखें
एसएमएस से देखें रिजल्ट- आर्ट्स के स्टूडेंट अपना बाहरवीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए अपने मोबाइल पर देखने के लिए Massage बॉक्स में यह Msg टाइप करे Result ( Space ) RJ12AROLL NUMBER लिख कर इस मैसेज को 56263 पर इसको सेंड कर दें.