scorecardresearch
 

ISRO सेटेलाइट सेंटर में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने है. संगठन के सेटेलाइट सेंटर में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

Advertisement
X
ISRO
ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने है. संगठन के सेटेलाइट सेंटर में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

Advertisement

जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं, उनके लिए Vacancy इस तरह है:
1. पद का नाम: तकनीकी सहायक
पदों की संख्या: 06

2. पद का नाम: नर्स (ग्रेड B)
पदों की संख्या: 02

3. पद का नाम: लैब टेक्नीश‍ियन (ग्रेड A)
पदों की संख्या: 01

4. पद का नाम: टेक्नीश‍ियन (ग्रेड B)
पदों की संख्या: 65

5. पद का नाम: Draughtsman (ग्रेड B)
पदों की संख्या: 10

6. पद का नाम: हिंदी टाइपिस्ट
पदों की संख्या: 01

7. पद का नाम: फायरमैन
पदों की संख्या: 06

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर से लेकर 26 सितंबर, 2014 तक चलेगी. पदों के लिए शैक्षण‍िक योग्यता, उम्र-सीमा, वेतनमान आदि के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ISRO की वेबसाइट www.isro.gov.in देखें. आप सीधे http://isro.gov.in/pdf/ISAC-ADVT-02-2014.pdf पर भी पूरा विज्ञापन देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement