scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्‍कूलों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती सरकार करने जा रही है. इनके अलावा 58 हजार शिक्षा मित्रों की भी नियुक्ति होनी है. प्राथमिक स्कूलों में खाली पदों पर 17 हजार तबादले भी किए जाएंगे. इन सभी को इन्हीं स्थानों पर समायोजित किया जाएगा.

Advertisement
X
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्‍कूलों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती सरकार करने जा रही है. इनके अलावा 58 हजार शिक्षा मित्रों की भी नियुक्ति होनी है. प्राथमिक स्कूलों में खाली पदों पर 17 हजार तबादले भी किए जाएंगे. इन सभी को इन्हीं स्थानों पर समायोजित किया जाएगा.

Advertisement

जहां तक तबादले की बात है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कब से लिए जाएंगे, इसकी तारीख सरकार तय करेगी. इसके अलावा जिले स्तर पदोन्नति की प्रक्रिया 15 जुलाई तक हर हाल में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

शिक्षकों की पेंशन योजना के लिए प्रत्येक जिले में एक सीए की नियुक्ति की जाएगी. इन्हें बेसिक शिक्षा परिषद आउटसोर्स पर रखेगी. बैठक की अध्यक्षता बेसिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक डीबी शर्मा ने की. इस दौरान बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा भी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement