REET 2022 Last Date: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के ऑनलाइन आवेदन जमा करने का आज, 23 मई 2022 आखिरी मौका है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है और करना चाहते हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reetbser2022.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन विंडों आज रात 12 बजे बंद हो जाएगी.
रीट 2022 एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख, इससे पहले 20 मई तक थी जिसे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 23 मई तक बढ़ा दिया था. लेकिन शायद ही बोर्ड रीट एप्लीकेशन डेट बढ़ाने पर विचार करेगा. इसलिए, आखिरी समय में होने वाली जल्दबाजी या साइट डाउन जैसी परेशानी से बचने के लिए तुरंत आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
REET 2022 Application form kaise bhare: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले बीएसईआर रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, रीट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट कर दें.
स्टेप 4: जनरेट हुए रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशिल्य की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: रीट एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 6: फीस जमा करें.
स्टेप 7: आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
REET Revised Schedule: 25 मई से खुलेगी करेक्शन विंडो
रीट 2022 रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 25 मई सुबह 10 बजे ओपन होगी, उम्मीदवारों को अपना फॉर्म ठीक करने के लिए 27 मई रात 12 बजे तक का समय दिया जाएगा. उम्मीदवार, अपने आवेदन का नाम, पिता का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा स्तर, फोटो, हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर में संशोधन कर सकते हैं. करेक्शन विंडो का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही एक्टिव किया जाएगा.
REET Exam 2022 Date: जुलाई में होगी परीक्षा
रीट 2022 की परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. जिसमें दो पेपर होंगे - पेपर-1 (लेवल-2) सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जबकि पेपर-2 (लेवल-1) दोपहर 03 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. रीट एडमिट कार्ड, परीक्षा शुरू होने से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
रीट 2022 का जरूरी नोटिस यहां देखें-