scorecardresearch
 

REET 2022: यहां से डाउनलोड करें क्वेश्चन पेपर, रीट आंसर-की और रिजल्ट पर ये है अपडेट

REET 2022 Question Paper, Answer Key and Result Update: इस बार लगभग 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने राजस्थान शिक्षक पात्रता लेवल-1 और लेवल-2 परीक्षा यानी रीट 2022 के लिए आवेदन किया था. बोर्ड ने रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं, अब आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है.

Advertisement
X
REET 2022 Question Paper, Answer Key & Result Update
REET 2022 Question Paper, Answer Key & Result Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 और 24 जुलाई 2022 को हुआ था रीट एग्जाम
  • करीब 15 लाख से ज्यादा ने किया था आवेदन

REET 2022 Question Paper, Answer Key & Result Update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER), अजमेर ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार रीट (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) 2022 में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर क्वेश्चन पेपर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अब रीट उत्तर कुंजी और परिणाम का इंतजार है.

Advertisement

राजस्थान रीट 2022 एग्जाम 23 और 24 जुलाई 2022 को कई दो में आयोजित किया गया था. जिसमें लेवल 1 और लेवल 2 के 4 पेपर लिए गए थे. हालांकि, अलग-अलग सीरीज के मुताबिक उम्मीदवारों को 16 पेपर दिए गए थे. बोर्ड ने अब अपनी वेबसाइट पर शिफ्ट और बुकलेट वाइज क्वेश्चन बुकलेट (REET 2022 Question Booklet) के लिए डाउनलोड लिंक एक्टिव कर दिए हैं. 

कैसे डाउनलोड करें रीट 2022 क्वेश्चन बुकलेट
स्टेप 1: सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Click to view Question Booklet' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: शिफ्ट, लेवल और बुकलेट (A, B, C और D) वाइज क्वेश्चन पेपर लिंक खुलें.
स्टेप 4: रीट क्वेश्चन पेपर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

REET 2022 Answer Key & Result Update: कब हो सकते हैं जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रीट का रिजल्ट जारी करने में ज्यादा देर नहीं करेगा. माना जा रहा है कि बोर्ड जुलाई के इसी सप्ताह में रीट उत्तर कुंजी (REET Answer Key 2022) जारी कर सकता है. पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों को आपत्ति (अगर कोई हो) दर्ज करने के लिए दो से तीन दिन का मौका दिया जाएगा. प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद रीट की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट (REET Result 2022) जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में रीट का रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

बता दें कि इस बार लगभग 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने राजस्थान में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 यानी रीट के लिए आवेदन किया था. इनमें से जो उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे उन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान में शिक्षक पदों पर कुल 46,500 भर्तियां की जानी हैं जिनमें 15,000 पद लेवल-1 के लिए और 31,500 पद लेवल-2 के लिए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement