REET 2024 Exam: राजस्थान में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए रीट 2024 का फॉर्म का आखिरी मौका है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 की एप्लीकेशन विंडो बंद करेगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
12 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक 12.29 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन लिंक आज (15 जनवरी 2025) आधी रात तक खुला रहेगा. प्राप्त आवेदनों में से लेवल वन के लिए 304180 आवेदन, लेवल टू के लिए 826627 और दोनों लेवल के लिए 98031 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
27 फरवर को होगा रीट एग्जाम
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 परीक्षा 27 फरवरी 2025 को दो पारियों में आयोजित होगी. प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी. यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि दोनों परीक्षाओं के संचालन में कोई परेशानी न हो. प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
पैटर्न में भी हुआ बदलाव
इस बार रीट परीक्षा के पैटर्न में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. इस बार एग्जाम पेपर में पांचवां विकल्प (पांचवा ऑप्शन) शामिल किया गया है. यह बदलाव परीक्षा को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने बताया कि रीट 2024 परीक्षा दो अलग-अलग स्तरों (लेवल) की होगी, जो एक ही दिन में दो पारियों में आयोजित की जाएंगी.
परीक्षा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी.
बता दें कि अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. लेवल वन व टू के लिए 550 रुपये परीक्षा शुल्क रखा गया है. कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रुपये शुल्क देना होगा.