scorecardresearch
 

CBSE UGC NET 2017 के रजिस्‍ट्रेशन शुरू, ऐसे करें एप्‍लाई

CBSE ने NET 2017 के लिए आज से रजिस्‍ट्रेशन आरंभ कर दिए हैं. आप भी जानिए कैसे करना है एप्‍लाई...

Advertisement
X
 UGC NET 2017
UGC NET 2017

Advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (NET) 2017 के रजिस्‍ट्रेशन आज से आरंभ कर दिए हैं.

NET का पेपर 22 जनवरी 2017 को होगा. यूजीसी के लिए यह परीक्षा हर बार सीबीएसई ही आयोजित करता है. इसका लक्ष्‍य एसिसटेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप और एसिसटेंट प्रोफेसर के लिए योग्‍य अभ्‍यर्थियों को चुनना होता है.

ऐसे करें UGC NET परीक्षा की तैयारी...

ऐसे करें एप्‍लाई

  • आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आप cbsenet.nic.in पर लॉगइन करें.
  • एप्‍लाई करने से पहले अपने हस्‍ताक्षर और फोटो की स्‍कैन कॉपी सेव कर लें.
  • फिर एप्लिकेशन फिल करने के विकल्‍प को चुनें.
  • फॉर्म भरते हुए अपना विषय और पेपर के लिए सही सेंटर का चुनाव करें.
  • अब सारी डिटेल भरकर सबमिट करें.
  • जब फॉर्म भर लेंगे तो उसका एक प्रिंट आउट अवश्‍य रख लें.

फीस
सामान्‍य केटेगरी: 600 रुपए
ओबीसी: 300 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्‍ल्‍यूडी: 150 रुपए

Advertisement

CBSE UGC NET 2017: जानें कब होंगे एग्जाम

योग्‍यता
मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से MA हों. जिन छात्रों ने MA फाइनल ईयर के पेपर दिए हैं और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे भी परीक्षा में बैठ सकते हैं.

उम्र सीमा
जूनियर रिसर्च फेलोशिप:
अधिकतम आयु 28 वर्ष.
एसिसटेंट प्रोफेसर: अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं है.

NET परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 अक्टूबर से शुरू...

ये याद रखिए
फार्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट लेकर सु‍रक्षित रख लें. पेपर के समय यह प्रिंट आउट और फाटो आईकार्ड ले जाना आवश्‍यक है.
ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म शुरू : 17 अक्‍टूबर
ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने की लास्‍ट डेट: 16 नवंबर

Advertisement
Advertisement