scorecardresearch
 

रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, 2500 TTE की भर्ती जल्‍द

रेल मंत्रालय ने देशभर में 2500 टीटीई की भर्ती करने की योजना को मंजूरी दे दी है. हाल के वर्षों में इस पद के लिए यह सबसे बड़ी भर्ती होगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

रेल मंत्रालय ने देशभर में 2500 टीटीई की भर्ती करने की योजना को मंजूरी दे दी है. हाल के वर्षों में इस पद के लिए यह सबसे बड़ी भर्ती होगी.

Advertisement

हाल के दौर में रेलवे के पैसेंजरों की तादाद में कमी दर्ज की गई है, जबकि हकीकत में ट्रेनें पूरी तरह से यात्रियों से भरी होती हैं. इस अजीब समस्या से निपटने के लिए ही रेलवे ने इस तरह की भर्ती की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू किया है.

आम तौर पर गर्मियों में ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी होती हैं, जबकि पिछले साल की तुलना में इस साल अप्रैल-मई में ट्रेन पैसेंजरों की संख्या में 19 मिलियन की कमी आई. ऐसा पाया गया है कि बेटिकट यात्रा करने वाले पैसेंजरों की तादाद बढ़ गई है.

हाल में अचानक चलाए गए जांच अभि‍यान से इस बात की पुष्ट‍ि हुई है. इसके पीछे वजह यह है कि रेलवे में टीटीई व अन्य कर्मचारियों की कमी है.

वैसे, रेलवे में करीब 6000 टीटीई की भर्ती की योजना है. इसके पहले चरण में 2500 टीटीई की भर्ती की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement