रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने सब इंस्पेक्टर (RPF SI) भर्ती के लिए होने वाली तीसरे फेज की परीक्षा का स्थगित कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप-सी और ग्रुप-डी कैटेगरी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होना है. अब परीक्षा का आयोजन बाद में किया जाएगा, जिसकी जानकारी अभी तक रेलवे ने शेयर नहीं की है. बताया जा रहा है कि परीक्षा की तारीखों का जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा.
परीक्षा को लेकर आरपीएफ ने आधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जारी नोटिफिकेशन जारी किया है. अब उम्मीदवारों को रजिस्टर मोबाइल नंबर, ईमेल के जरिए भी तारीखों की जानकारी दे दी जाएगी. जल्द ही इसी वेबसाइट पर परीक्षा की नई तारीखों का भी ऐलान कर दिया जाएगा. इससे पहले 30 दिसंबर को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे.
सिर्फ बुजुर्ग-दिव्यांग नहीं, इन 53 लोगों को मिलती ट्रेन किराए में छूट
बता दें कि कई केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होना था. रेलवे में इन दिनों आरपीएफ एसआई की भर्ती चल रही है. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से देशभर में नौ हजार से अधिक पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. तीसरे फेज में उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पश्चिमोत्तर रेलवे के पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा नौ से 13 जनवरी तक होनी थी.
रेलवे में नौकरी! कई पदों पर निकली भर्ती, 35 हजार होगी सैलरी
इससे पहले आरपीएफ ने अशांति के चलते केरल रिजन में एसआई और कांस्टेबल परीक्षा को स्थगित कर दिया था. इस परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच होना था. वहीं केरल रिजन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में परीक्षा का आयोजन हो रहा है.