RPSC RAS Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS) परीक्षा (प्रारंभिक) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 19 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2 सितंबर को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के लिए विज्ञापन जारी किया था. इस भर्ती के तहत राज्य में कुल 733 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें राज्य सेवाओं के 346 पद और अधीनस्थ सेवाओं के 387 पद शामिल हैं. इसके अलावा, सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के 8 पद और ग्रुप इंस्ट्रक्टर /सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप, सलाहकार ग्रेड-द्वितीय के 68 पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी.
आवेदन प्रक्रिया शुरू
राज्य सेवाओं के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर, 2024 से 18 अक्टूबर, 2024 तक, सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के पदों के लिए आवेदन 11 सितंबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक और ग्रुप इंस्ट्रक्टर /सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप, सलाहकार ग्रेड-द्वितीय के पदों के लिए आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2024 की तक किए जा सकेंगे.
RPSC RAS Exam Dates 2025: 2 फरवरी को होगा आरएएस एग्जाम
इन परीक्षाओं का डिटेल्ड शेड्यूल आयोग जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
आरपीएससी आरएएस भर्ती प्रीलिम्स एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उनकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी डिटेल्स आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
एप्लकीशन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. इस संबंध में विस्तार से जानकारी पाने के लिए और कैटेगरी के हिसाब से शुल्क देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आयोग सचिव ने बताया की ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि व स्थान से संबंधित जरूरी जानकारी उचित समय पर वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी.
एग्जाम पैटर्न
200 अंकों की परीक्षा 3 घंटे की होगी जिसमें मल्टीपल चॉइस के 150 सवाल होंगे. ग्रेजुएट लेवल का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा. पेपर में सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान विषय से सवाल पूछे जाएंगे. एक गलत उत्तर पर एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होगी.