scorecardresearch
 

क्यों स्थगित हुई रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा? RRB ने जारी किया नोटिस

RRB ALP CBT 2 Exam Cancelled: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती के माध्यम से कुल 5696 पदों को भर जाएगा. सीबीटी-2 19 और 20 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाला था, लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद 19 मार्च की दोनों शिफ्ट की परीक्षा और 20 मार्च की परीक्षा स्थगित कर दी गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

RRB ALP CBT 2 Exam Cancelled: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 19 मार्च को कुछ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है. इसके साथ ही भर्ती बोर्ड ने 20 मार्च को शिफ्ट-1 में आयोजित होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है. उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बोर्ड का जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement

क्यों स्थगित हुई रेलवे भर्ती परीक्षा?

दरअसल, 19 मार्च को आरआरबी लोको पायलट भर्ती परीक्षा 1 और 2 शिफ्ट में आयोजित होनी थी, लेकिन कुछ परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा नहीं हो पाई, जिसे बाद में रद्द करके बाद में आयोजित करने का फैसला लिया गया. आरआरबी जल्द ही स्थगित परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेगा.

आरआरबी ने जारी किया जरूरी नोटिस

आरआरबी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "अप्रत्याशित तकनीकी समस्याओं के कारण, 19.03.2025 (शिफ्ट-1 और 2) को निर्धारित परीक्षा उन केंद्रों के लिए पुनर्निर्धारित की जा रही है, जहां परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. परीक्षा की पुनर्निर्धारित तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें." 

भरी जाएंगी कुल 5696 वैकेंसी

Advertisement

बता दें कि RRB ALP भर्ती के माध्यम से कुल 5696 सहायक लोको पायलट पदों को भर जाएगा. पंजीकरण प्रक्रिया 20 जनवरी को शुरू हुई और 19 फरवरी, 2024 को समाप्त हुई. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. सहायक लोको पायलट के लिए सीबीटी-2 19 और 20 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाला था.

20 मार्च शिफ्ट-1 की परीक्षा भी स्थगित

आरआरबी एएलपी एग्जाम पैटर्न

आरआरबी एएलपी भर्ती परीक्षा में दो भाग हैं: भाग ए और भाग बी. परीक्षा 2 घंटे और 30 मिनट तक चलेगी और इसमें 175 प्रश्न होंगे. भाग ए में 100 प्रश्न होंगे और 90 मिनट लगेंगे, और भाग बी में 75 प्रश्न होंगे और 60 मिनट लगेंगे. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 12 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

नेगेटिव मार्किंग और क्वालीफाईंग मार्क्स

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. कई शिफ्टों में आयोजित सीबीटी के लिए अंकों का सामान्यीकरण किया जाएगा. भाग ए में, पात्रता के लिए कम से कम क्वालीफाईंग प्रतिशत यूआर और ईडब्ल्यूएस के लिए 40%, ओबीसी (एनसीएल) और एससी के लिए 30% और एसटी के लिए 25% है. इस भर्ती प्रक्रिया के आगे के चरण के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए केवल भाग ए में प्राप्त अंकों को ही गिना जाएगा, बशर्ते कि उम्मीदवार किसी भी समुदाय से हो, भाग बी में योग्यता अंक (35%) प्राप्त करने में सक्षम हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement