RRB Exam Fee Refund Link 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RRB JE, IT, DMS, CMA भर्ती के लिए फीस रीफंड का लिंक एक्टिव कर दिया है. जो उम्मीदवार CBT 1 एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज कर एग्जाम फीस का रीफंड पा सकते हैं. इसके लिए लिंक 30 जून को एक्टिव कर दिया गया था और बैंक डिटेल्स दर्ज करने की लास्ट डेट 31 जुलाई निर्धारित है.
RRB Fee Refund 2021: ऐसे दर्ज करें डिटेल्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे फीस रीफंड नोटिस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नोटिस में दिख रहे बैंक डिटेल्स अपलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब नये पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 5: यहां अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज करें और सेव कर दें.
ये डिटेल्स करनी होंगी दर्ज
1. रजिस्ट्रेशन नंबर
2. रोल नंबर
3. उम्मीदवार का नाम (आवेदन के अनुसार)
4. जन्म तिथि
5. पिता का नाम (आवेदन के अनुसार)
6. कैटेगरी
7. आधार संख्या
8. रजिस्टर्ड मोबाइल नं.
9. ऑनलाइन CBT की डेट
10. बैंक खाता धारक का नाम
11. बैंक खाता संख्या
12. बैंक IFSC कोड
13. बैंक का नाम
जिन उम्मीदवारों ने 22 मई से 02 जून के बीच तथा 26 जून से 28 जून के बीच CBT 1 परीक्षा दी है, उनके लिए फीस रीफंड की जा रही है. उम्मीदवारों को बैंकिग और सर्विस चार्ज काटने के बाद बाकी फीस बैंक खाते में लौटाई जाएगी. अन्य सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिस में दी गई हैं. उम्मीदवार नोटिस देखें और अपनी बैंक डिटेल्स RRB के पास दर्ज कर दें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
बैंक डिटेल्स दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें