RRB Group D Modification Link: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन मॉडिफिकेशन का एक और मौका दिया है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबासाइट rrbcdg.gov.in पर एप्लीकेशन स्टेटस और मॉडिफिकेशन लिंक लाइव कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया था, वे फौरन अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर लें और आवेदन रद्द होने पर करेक्शन कर लें.
परीक्षा कई चरणों में आयोजित होने वाली है. एग्जाम 23 फरवरी, 2022 से शुरू होंगे और कई फेज़ में आयोजित किए जाएंगे. इस भर्ती के लिए लगभग 1.2 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसके लिए पहले चरण की भर्ती परीक्षा का नोटिस दिसंबर 2021 में जारी किया गया. लगभग 4 लाख उम्मीदवारों के आवेदन रिजेक्ट हुए हैं जो अभी अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं होंगे उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे.
बता दें कि संशोधन लिंक केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, जिनके आवेदन अमान्य फोटोग्राफ और/या हस्ताक्षर के आधार पर खारिज कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले अपने आवेदन की स्थिति की जांच करें और फिर सही फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए लॉगिन करें.
नोटिस के अनुसार, करेक्शन लिंक 26 दिसंबर तक वेबसाइट पर लाइव रहेगा. उम्मीदवार rrbcdg.gov.in समेत रेलवे की सभी रीजनल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं. एग्जाम के सिटी इंटिमेशन कार्ड और एडमिट कार्ड फरवरी 2022 में रिलीज़ किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार हो जाएगा, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इमेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए rrbcdg.gov.in पर विजिट करें.