RRB Group D Notification 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती के लिए 5 दिसंबर, 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर एक नोटिस जारी किया. इस नोटिस के अनुसार, RRB Group D Exam 2021 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स जिनका आवेदन सिग्नेचर और फोटो की वजह से रिजेक्ट हो गया है वे इन्हें अपडेट कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट्स के लिए करेक्शन लिंक 15 दिसंबर, 2021 से एक्टिव किया जाएगा. वहीं, कैंडिडेट को ग्रुप डी भर्ती के लिए एग्जाम डेट जारी होने का इंतजार है. RRB द्वारा 5 दिसंबर को ही RRB NTPC Result की डेट और सीबीटी 2 डेट भी जारी की गई है.
RRB NTPC CBT-2 का आयोजन 14 से 18 फरवरी, 2022 से किया जाएगा. इसलिए ग्रुप डी एग्जाम का आयोजन इस परीक्षा के बाद किया जा सकता है. ग्रुप डी भर्ती के लिए 1 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. जिससे यह संभावना है कि इस परीक्षा का आयोजन कई फेज में किया जाए.
बोर्ड एग्जाम शेड्यूल की जानकारी कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से दी जाएगी. इसके अलावा कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से दी जाएगी.