RRB Group D Admit Card, Exam Date 2021: रेलवे में ग्रुप D भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा जल्द शुरू होने वाली हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) पहले ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा कई फेज़ में आयोजित करेगा जिसके लिए आधिकारिक नोटिस बोर्ड की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी. इसके अतिरिक्त अन्य सभी जरूरी जानकारियां बोर्ड की ऑफिशियल रीजनल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे किसी भी अपडेट के लिए अपने रीजन की आधिकारिक रेलवे वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
RRB Group D नोटिफिकेशन मार्च 2019 में जारी किया गया था जिसके लिए पहले चरण की CBT 1 परीक्षाएं अभी तक शुरू नहीं हुई हैं. एग्जाम अप्रैल 2021 में शुरू होने थे मगर कोरोना के खतरे को देखते हुए डेट आगे बढ़ गई. RRB NTPC की पहले चरण की परीक्षा पूरी हो चुकी हैं और अब बोर्ड जल्द ही ग्रुप D एग्जाम अपडेट जारी करने जा रहा है. किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.