RRB Group D Exam 2021 Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती के संबंध में नया नोटिस जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स का एप्लिकेशन किसी कारणवश रिजेक्ट हो गया है, उन्हें बोर्ड ने अपने एप्लिकेशन में मॉडिफिकेशन करने का एक और मौका दिया है. जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि मॉडिफिकेशन लिंक 15 दिसंबर से लाइव होगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है, वे अपना एप्लिकेशन फॉर्म चेक कर सकेंगे और इसके मॉडिफिकेशन भी कर सकेंगे.
जिन कैंडिडेट्स का फॉर्म गलत फोटोग्राफ और सिग्नेचर के चलते रिजेक्ट हो गया है, उन्हें अपने फॉर्म में सुधार का मौका दिया जा रहा है. कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और नई फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड कर सकेंगे. जिन कैंडिडेट्स के एप्लिकेशन स्वीकार हो चुके हैं उन्हें मॉडिफिकेशन करने की जरूरत नहीं है.
जारी नोटिस में बोर्ड ने कैंडिडेट्स को सावधान किया है कि वह रेलवे में भर्ती का आश्वासन देने वाले किसी भी फ्रॉड से सावधान रहें. रेलवे की भर्ती पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड है और केवल मेरिट के आधार पर ही उम्मदवारों को चयनित किया जाएगा. कैंडिडेट किसी भी अपडेट के लिए केवल रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें और किसी अन्य स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें.
आधिकारिक नोटिस अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें