RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) आरआरबी ग्रुप D भर्ती CBT 1 परीक्षा की एग्जाम डेट्स जल्द जारी करने जा रहा है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट अब बेहद लंबे समय से एग्जाम डेट की अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. नोटिफिकेशन मार्च 2019 में जारी किया गया था जिसके लिए एग्जाम अभी तक शुरू नहीं हुए हैं. इस भर्ती के माध्यम से 1 लाख से अधिक रिक्त पद भरे जाने हैं जबकि इसमें शामिल होने के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in समेत अन्य रीजनल रेलवे वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
पहले फेज़ में जिन उम्मीदवारों का एग्जाम होगा, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और अपना एग्जाम शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.