scorecardresearch
 

RRB Group D: ट्रांसजेंडर्स के लिए महिलाओं के समान शारीरिक दक्षता, आज से PET की शुरुआत

RRB Group D PET 2023: आरआरसी प्रयागराज ने पहली बार ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों के लिए पीईटी का मानक जारी किया है. इस दौरान महिला उम्‍मीदवारों और ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों के लिए एक समान मानक हैं जबकि पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए अलग मानक निर्धारित हैं.

Advertisement
X
RRB Group D PET 2023
RRB Group D PET 2023

RRB Group D PET 2023: रेलवे ने ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों के चयन का मानक निर्धारित कर दिया है. RRB Group D भर्ती के लिए फिजिकल टेस्‍ट आज, 16 जनवरी से शुरू हो गए हैं. फिजिकल टेस्‍ट के लिए जो मानक महिला अभ्‍यर्थियों के लिए हैं, वही मानक ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों के लिए भी हैं. निर्धारित मानक आज से शुरू हो रही शारीरिक भर्ती परीक्षा के लिए लागू हैं.

Advertisement

आरआरसी प्रयागराज ने पहली बार ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों के लिए पीईटी का मानक जारी किया है. इस दौरान महिला उम्‍मीदवारों और ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों के लिए एक समान मानक हैं जबकि पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए अलग मानक निर्धारित हैं. इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत नोटिस भी जारी किया गया है.

नियमानुसार, महिला और ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों को 20 किग्रा वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट पर तय करनी होगी. इसके साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5.40 मिनट में पूरी करनी होगी. निर्धारित मानकों को पास न करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम चयन के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे. बता दें कि RRC द्वारा PET का आयोजन 2 चरणों में किया जा रहा है जिसके पहले चरण की शुरुआत आज यानी 16 जनवरी 2023 से हो गई है.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement