RRB NTPC 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने कोलकाता मेट्रो रेलवे में NTPC के तहत विज्ञापित पदों की संख्या में वृद्धि कर दी है. RRB ने जारी अधिसूचना में कहा, "RRB कोलकाता के तहत मेट्रो रेलवे/ ट्रैफिक असिस्टेंट (कैटेगरी नं. 8) पदों के लिए केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना CEN-01/2019 में अधिसूचित रिक्तियों को संशोधित किया गया है." ट्रैफिक असिस्टेंट भर्ती के लिए रिक्त पदों को पहले विज्ञापित 87 से बढ़ाकर अब 160 कर दिया गया है. इस संबंध में सूचना rrbkolkata.gov.in तथा अन्य रीजनल RRB वेबसाइट पर उपलब्ध है.
देखें: आजतक LIVE TV
RRB NTPC 2020: ट्रैफिक असिस्टेंट पदों का विवरण
अनारक्षित 65 पद
OBC 43 पद
EWS 16 पद
SC 24 पद
ST 12 पद
EXSM 16 पद
कुल 160 पद
बता दें कि RRB NTPC 2020 भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. CBT 1 90 मिनट की परीक्षा होगी, हालांकि PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट का समय होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे.
कुल 1.26 करोड़ उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य COVID19 दिशानिर्देशों के तहत आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. एग्जाम सेंटर पर छात्रों की थर्मल चेकिंग भी होगी. भर्ती अभियान 35 हजार से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें