RRB New Notification 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत स्टेनोग्राफर भर्ती के संबंध में नया नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए स्किल टेस्ट और ट्रांसलेशन टेस्ट की डेट जारी कर दी है. लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब चयनित उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाना है. बोर्ड ने जानकारी दी है कि स्किल टेस्ट 27 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा.
जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को अपनी एग्जाम सिटी, डेट और शिफ्ट की टाइमिंग आदि की जानकारी परीक्षा की डेट से 10 दिन पहले उपलब्ध हो जाएगी. उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in अथवा रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपनी एग्जाम डिटेल्स चेक करनी होगी. डिटेल्स चेक करने का लिंक 17 अक्टूबर से वेबसाइट पर लाइव होगा.
इसके अतिरिक्त, परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-कॉल लेटर अथवा एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने जारी नोटिस में कहा है कि परीक्षा से जुड़ी कोई भी अपडेट उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही चेक करें तथा किसी अन्य स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें