scorecardresearch
 

RRB NTPC 2020: देखें किसे मिलेगा फ्री ट्रैवल पास, कैसे करेंगे इस्‍तेमाल

RRB NTPC 2020 Admit Card, CBT 1 Free Travel Pass: एग्‍जाम सेंटर अपने शहर से बाहर भी हो सकता है इसलिए उम्‍मीदवारों को परीक्षा देने जाने के लिए अपने होमटाउन से बाहर भी जाना-आना पड़ सकता है. इसके लिए उम्‍मीदवार मुफ्त ट्रैवल पास का लाभ उठा सकते हैं. 

Advertisement
X
RRB NTPC 2020 CBT 1 Free Travel Pass:
RRB NTPC 2020 CBT 1 Free Travel Pass:

RRB NTPC 2020 Admit Card, CBT 1 Free Travel Pass: NTPC भर्ती परीक्षा के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों का इंतजार अब खत्‍म हो गया है. 28 दिसंबर से पहले राउंड की परीक्षाएं शुरू हैं, जिसके लिए एग्‍जाम सिटी और डेट की जानकारी भी जारी कर दी गई है. जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षा पहले राउंड में है, वे अपनी एग्‍जाम डेट और एग्‍जाम सेंटर की जानकारी चेक कर लें. एडमिट कार्ड 24 दिसंबर को जारी किए जाएंगे, जिन्‍हें चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्‍त यहां भी उपलब्‍ध कराया जाएगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिट कार्ड के साथ ही रेलवे परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवारों के लिए मुफ्त ट्रैवल पास भी जारी करेगा. बता दें कि एग्‍जाम सेंटर शहर से बाहर भी हो सकता है इसलिए उम्‍मीदवारों को परीक्षा देने जाने के लिए अपने होमटाउन से बाहर भी जाना-आना पड़ सकता है. इसके लिए उम्‍मीदवार मुफ्त ट्रैवल पास का लाभ उठा सकते हैं. 

बता दें कि ट्रैवल पास केवल SC/ST कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए उपलब्‍ध होगा तथा केवल उन्‍हें ही मिलेगा जिन्‍होंने एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय इस सुविधा के लिए अप्‍लाई किया था. रेलवे छात्रों की सुविधा के लिए कुछ अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनें भी चला सकती है, जिनमें फ्री ट्रैवल पास लागू रहेगा. पास की मदद से उम्‍मीदवार एग्‍जाम सिटी तक जाने और आने, दोनों की सुविधा ले सकेंगे. 

Advertisement

रेलवे बोर्ड ने यह पहले ही स्‍पष्‍ट किया है कि ट्रैवल पास का इस्‍तेमाल केवल RRB NTPC 2020 CBT 1 परीक्षा में शामिल होने के लिए ही किया जाना चाहिए. यदि कोई उम्‍मीदवार किसी अन्‍य काम के लिए या अन्‍य शहर की यात्रा के लिए मुफ्त ट्रैवल पास का इस्‍तेमाल करता है तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जाएगी. ट्रैवल पास करने की सुविधा एडमिट कार्ड के साथ ही उपलब्‍ध होगी. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement