भारतीय रेलवे ने 1.4 लाख खाली पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करने का ऐलान कर दिया गया है. परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी. इसकी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के माध्यम से दी. आइए ऐसे में जानते हैं कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न.
RRB NTPC 2020 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी - कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी 1, सीबीटी 2) जिसके बाद इंटरव्यू होगा. आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 35,208 पदों को एनटीपीसी परीक्षा के माध्यम से भरा जाना था, जिसके लिए परीक्षा "जून से सितंबर 2019 के बीच अस्थायी रूप से" आयोजित की जानी थी.
एनटीपीसी स्टेज 1 (CBT) परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से प्रश्न होंगे. नेगेटिव मार्किंग आधारित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.
कितने उम्मीदवारों के आए आवेदन
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इन 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन मिले हैं. कोविड-19 महामारी की वजह से अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी. इन पदों पर भर्ती के लिए अब कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और जल्दी ही परीक्षा से संबंधित डिटेल्स जारी की जाएंगी.