RRB NTPC CBT 1 Result 2021 Latest Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से NTPC के 35,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जानी है. इसके लिए CBI 1 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं बोर्ड इस बारे में 15 सितंबर से पहले कोई न कोई अधिसूचना जरूर जारी कर देगा. RRB NTPC भर्ती परीक्षा के रिजल्ट और स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
वहीं, जो उम्मीदवार कुल सात चरणों में आयोजित की गई आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा दे चुके हैं, उनके पास फीस रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स जमा करने का आज आखिरी मौका है, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा शुल्क वापसी के लिए अपना बैंक डिटेल्स जमा नहीं की है, वे आधिकारिक वेबसाइट rrbntpc.onlinereg.in पर एक्टिव लिंक के माध्यम से बैंक डिटेल्स भर दें. शुल्क वापसी के लिए बैंक डिटेल्स जमा करने की आज यानी 7 सितंबर, 2021 आखिरी तारीख है.
RRB NTPC 2021: बोर्ड ने अभी CBT 1 रिजल्ट को की तारीख को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं अगले सप्ताह के किसी भी तारीख को परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. अगर परिणाम घोषित नहीं होते हैं तो 15 सितंबर तक बोर्ड इससे जुड़ी हुई जानकारी के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर सकता है.
RRB NTPC 2021: बोर्ड ने अपने अधिकारिक वेबसाइट rrbntpc.onlinereg.in पर इसका लिंक एक्टिव उपलब्ध कराया है.उम्मीदवार इस लिंक पर जाकर जरूरी डीटेल्स भरकर फीस रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
RRB NTPC 2021: बोर्ड ने ये भी स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों द्वारा गलत बैंक डीटेल्स देने पर रिफंड की किसी भी विफलता के लिए आरआरबी जिम्मेदार नहीं होगा. इस संबंध में भी आगे के विचार नहीं किया जाएगा.
RRB NTPC 2021: बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह उम्मीदवारों के लिए फाइनल रिमाइंडर है और इसकी लास्ट डेट अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. लास्ट डेट खत्म होने के बाद उम्मीदवारों की किसी भी शिकायत पर सुनवाई नहीं होगी.
RRB NTPC 2021: CBT 1 2021 एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवारों के पास अपनी एग्जाम फीस रिफंड के लिए आवेदन करने का केवल आखिरी मौका बचा है. सभी उम्मीदवार 07 सितंबर तक बैंक डिटेल्स दर्ज कर फीस रीफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
RRB NTPC 2021: CBT 1 की परीक्षाएं 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक आयोजित किए गए थे. RRB के नियमों के मुताबिक जो उम्मीदवार पहले चरण की आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें फीस रिफंड का फायदा दिया जा रहा है.
RRB NTPC 2021: RRB ने उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट और प्रोविजनल आंसर जारी करने के बाद आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया था. इस लिंक को अब बंद कर दिया है. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा.
RRB NTPC 2021: CBT 2 परीक्षा से पहले बोर्ड कई लाख उम्मीदवारों को डिस्क्वालिफाई करेगा ताकि केवल निर्धारित संख्या में उम्मीदवार अंतिम चरण की भर्ती तक पहुंच सकें. कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर की जानकारी रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी. उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
RRB NTPC 2021: CBT 1 परीक्षा की आंसर की (Answer Key) 16 अगस्त को जारी कर दी गई थी. कहा जा रहा कि फाइनल आंसर और रिजल्ट जल्द घोषित कर दिया जाएगा. इस बार फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए कट-ऑफ स्कोर हाई रहने की उम्मीद है.
RRB NTPC 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC) भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा की आंसर की (Answer Key) 16 अगस्त को जारी कर दी गई थी.इस आंसर की पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया गया था. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी.
RRB-NTPC 2021: बोर्ड ने इस परीक्षा को कुल 7 चरणों में आयोजित किया था. RRB-NTPC के मुताबिक 35,000 पदों की भर्ती के लिए इस परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिसकी वजह से बोर्ड को इस एग्जाम को कराने के लिए ये फैसला लेना पड़ा था.