RRB NTPC CBT 1 Result 2021 Latest Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से NTPC के 35,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए आयोजित की गई CBT 1 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही NTPC भर्ती परीक्षा के पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा यानी CBT 1 के रिजल्ट जारी करेगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड इस हफ्ते रिजल्ट जारी कर देगा. RRB NTPC भर्ती परीक्षा के रिजल्ट और स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) बहुत जल्द नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी करेगा. बोर्ड ने ऑनलाइन CBT-1 के सभी सात फेज पूरे कर लिए हैं. वहीं, प्रोविजनल आंसर की भी पिछले महीने ही जारी कर दी गई है. साथ ही उम्मीदवारों ने प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कर दी हैं. बोर्ड अब फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी करेगा. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक RRB-NTPC CBT 1 परीक्षा के रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
बोर्ड ने अभी रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 सितंबर तक इसकी भी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ ऐसे उम्मीदवार, जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन तो किया था, लेकिन परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए थे, उनका शुल्क रीफंड नहीं किया जाएगा.
RRB ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि उम्मीदवारों को अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अधिकारिक वेबसाइट अपना रिजल्ट डाउनलोड करना होगा. चयनित उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया CBT 2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
RRB ने स्पष्ट किया है कि यह फीस रिफंड के लिए ये फाइनल रिमाइंडर है और इसकी लास्ट डेट अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. लास्ट डेट खत्म होने के बाद उम्मीदवारों की किसी भी शिकायत पर सुनवाई नहीं होगी. उम्मीदवारों को उनकी एप्लिकेशन फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से केवल बैंक अकाउंट में ही मिलेगी और किसी अन्य माध्योम से फीस रीफंड नहीं होगी.
RRB NTPC CBT 1 2021 एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवारों को अपनी एग्जाम फीस रीफंड के लिए बैंक डिटेल्स दर्ज करने का एक और मौका दिया है. बोर्ड ने पहले 11 अगस्त को उम्मीदवारों के लिए बैंक डिटेल्स दर्ज करने का लिंक एक्टिव किया था. कैंडिडेट्स को 31 अगस्त तक अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करने का मौका दिया गया था. बोर्ड ने अब इसकी डेट आगे बढ़ाते हुए 07 सितंबर कर दिया है.
RRB ने उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट और प्रोविजनल आंसर की जारी की. इस आंसर की पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया गया था. बोर्ड ने अब आपत्तियां दर्ज करने का लिंक बंद कर दिया है. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. बता दें कि रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा.
NTPC के लगभग 35,000 पदों की भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. बड़ी संख्या में आवेदनों के कारण बोर्ड ने कई चरणों में CBT-1 परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया. बोर्ड भर्ती के फाइनल राउंड के लिए प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा.
RRB के नोटिफिकेशन के अनुसार कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर की जानकारी रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी. रिजल्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं. उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर नज़र बनाकर रखें.
RRB अब बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की छंटनी पहले चरण की परीक्षा के बाद करने वाला है जिसके चलते CBT 1 का कट-ऑफ स्कोर हाई रहने की उम्मीद है. CBT 2 परीक्षा से पहले RRB कई लाख उम्मीदवारों को डिस्क्वालिफाई करेगा ताकि केवल निर्धारित संख्या में उम्मीदवार अंतिम चरण की भर्ती तक पहुंच सकें.
RRB ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि उम्मीदवारों के मार्क्स दशमलव के 5 अंकों तक शुद्द गिने जाएंगे ताकि उम्मीदवारों के स्कोर बराबर न हों. एक शिफ्ट में शामिल हुए उम्मीदवारों के स्कोर के औसत और सर्वाधिक नंबरों के माध्य की अगली शिफ्ट के माध्य से तुलना की जाएगी. इसके आधार पर मार्क्स नॉर्मलाइज़ कर दिए जाएंगे. बोर्ड का नॉर्मलाइज़ेशन फॉर्मूला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए कट-ऑफ स्कोर हाई रहने की उम्मीद है. CBT-2 परीक्षा से पहले, बोर्ड को लाखों उम्मीदवारों को डिस्क्वालिफाई करना होगा ताकि केवल निर्धारित संख्या में उम्मीदवार आगे बढ़ सकें.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC) भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा की आंसर की (Answer Key) 16 अगस्त को जारी कर दी गई थी.
RRB-NTPC परीक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने की वजह से परीक्षा का आयोजन 7 चरणों में किया गया था.