RRB NTPC 2024 Exam Date: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बेसब्री से परीक्षा तारीखों का इंतजार है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही रेलवे नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) भर्ती का एग्जाम शेड्यूल जारी करने वाला है. एग्जाम शेड्यूल के साथ बोर्ड, एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड से संबंधित जरूरी जानकारी भी शेयर करेगा.
एक बार शेड्यूल जारी होने के बाद उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी की उस रीजनल वेबसाइट पर जाएं, जहां से एप्लीकेशन फॉर्म भरा था. होमपेज पर एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी तारीख नोट कर लें. आगे की जरूरत के लिए नोटिफिकेशन की हार्ड कॉपी भी ले सकते हैं.
आरआरबी ने एनटीपीसी की कुल 11558 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे, जिनमें 8113 रिक्तियां ग्रेजुएट लेवल और 3445 रिक्तियां ग्रेजुएट लेवल की हैं. ग्रेजुएट लेवल के रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक और यूजी लेवल के रजिस्ट्रेशन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चले थे.
आरआरबी एनटीपीसी वैकेंसी डिटेल्स
अंडरग्रेजुएट लेवल (UG)
वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 2,022 पद
लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट: 361 पद
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 पद
ट्रेन क्लर्क: 72 पद
ग्रेजुएट लेवल पद
मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक: 1,736 पद
स्टेशन मास्टर: 994 पद
मालगाड़ी प्रबंधक: 3,144 पद
जूनियर खाता सहायक सह टाइपिस्ट: 1,507 पद
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 732 पद
बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी 2024 चयन प्रक्रिया में दो-फेज होंगे. पहले फेज में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) शामिल होगी, जिसके बाद जहां भी लागू हो, फेज-2 में कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षा/टाइपिंग कौशल परीक्षा (सीबीएटी/सीबीटीएसटी) होगी.