scorecardresearch
 

RRB NTPC 5th Phase Exam 2021: कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां मिलेगा डायरेक्‍ट लिंक

RRB NTPC 5th Phase Admit Card 2021: बोर्ड ने जानकारी दी है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षा इस फेज में है, उनका एडमिट कार्ड सोमवार 01 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
RRB NTPC 5th Phase Admit Card 2021:
RRB NTPC 5th Phase Admit Card 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पांचवे फेज के एग्‍जाम 04 मार्च से शुरू होंगे
  • लगभग 19 लाख कैंडिडेट्स इस फेज में एग्‍जाम देंगे

RRB NTPC 5th Phase Admit Card 2021: रेलवे में NTPC भर्ती के तहत पांचवे फेज के CBT 1 एग्‍जाम 04 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं. बोर्ड ने पांचवे फेज़ का एग्‍जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर 23 फरवरी को जारी कर दिया था. जारी शेड्यूल के अनुसार, पांचवे फेज के एग्‍जाम 04,05,07,08,09,11,12,13,14,21 और 27 मार्च को आयोजित किए जाएंगे. लगभग 19 लाख कैंडिडेट्स इस फेज में एग्‍जाम देने के लिए शामिल होंगे. उम्‍मीदवारों के लिए एग्‍जाम सिटी और डेट का लिंक जारी किया जा चुका है.

Advertisement

बोर्ड ने जानकारी दी है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षा इस फेज में है, उनका एडमिट कार्ड सोमवार 01 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक rrbcdg.gov.in तथा रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगा.

रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है:
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in) 
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in) 
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in) 
मालदा (www.rrbmalda.gov.in) 
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in) 
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in) 
पटना (www.rrbpatna.gov.in) 
रांची (www.rrbranchi.gov.in) 
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) 
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in) 
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in) 
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in) 
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in) 
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in) 
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in) 
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in) 
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in) 
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in) 
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in) 
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org) 
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement