RRB NTPC 6th Phase Admit Card 2021, Sarkari Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती के तहत छठे फेज के एडमिट कार्ड कल 28 मार्च को जारी करने जा रहा है. वे सभी उम्मीदवार जिनका एग्जाम इस फेज में हैं, वे रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं तथा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अगले फेज़ के एग्जाम 01 अप्रैल से शुरू होंगे जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट होना अनिवार्य है.
छठे फेज़ के ऑनलाइन एग्जाम 01,03,05,06,07 तथा 08 अप्रैल को आयोजित किए जाने हैं. इस फेज में लगभग 6 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे. जिन छात्रों का एग्जाम इस फेज़ में है, उनके एग्जाम सिटी और सेंटर आदि की जानकारी 22 मार्च को जारी की जा चुकी है. छात्रों के फ्री ट्रैवल पास भी साथ ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं.
बोर्ड ने जारी नोटिस में यह जानकारी दी थी कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 4 दिन पहले से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. पहली परीक्षा 01 अप्रैल को है जिसके लिए एडमिट कार्ड का लिंक 28 मार्च को उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसके संबंध में जानकारी जारी कर दी गई है.
बचे हुए कैंडिडेट्स का एग्जाम अब अगले फेज में आयाजित किया जाएगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड जल्द आधिकारिक नोटिस जारी करेगा. सभी कैंडिडेट्स की परीक्षा पूरी हो जाने के बाद RRC Group D CBT 1 2021 परीक्षा का आयोजन शुरू किया जाएगा. परीक्षा कोरोना संबंधी सावधानियों के बीच आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक