RRB NTPC 6th Phase Exam 2021 Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती के लिए छठे फेज के एग्जाम की डेट्स अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. जारी नोटिस के अनुसार, छठे फेज के एग्जाम 01 अप्रैल से शुरू होंगे और 08 अप्रैल तक जारी रहेंगे. परीक्षा 01,03,05,06,07 तथा 08 अप्रैल को देशभर के एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का एग्जाम इस फेज में है, उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसके संबंध में जानकारी जारी की जा चुकी है. कैंडिडेट्स के लिए नोटिस में अन्य जरूरी जानकारियां भी दर्ज हैं.
इस फेज में लगभग 6 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा होगी. पांचवें फेज के एग्जाम 27 मार्च तक जारी हैं जिसके बाद 4 दिनों के गैप के बाद अगला फेज़ शुरू होगा. छठे फेज के उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी, डेट की जानकारी और फ्री ट्रैवल पास 22 मार्च को शाम 9 बजे जारी किया जा चुका है. कैंडिडेट्स अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट पर जाएं और क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन कर अपनी एग्जाम डिटेल्स चेक करें और ट्रैवल पास डाउनलोड करें.
छठे फेज के एग्जाम एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार 27 मार्च से अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों के पहले चरण के CBT 1 एग्जाम अभी बाकी हैं, उनके एग्जाम अगले फेज में आयोजित किए जाएंगे जिसकी जानकारी जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. परीक्षार्थियों को सुझाव है कि वे किसी भी अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी पर भरोसा करें तथा अन्य किसी स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें