scorecardresearch
 

RRB NTPC 7th Phase Admit Card 2021: 7वें फेज़ की एग्‍जाम डेट्स जारी, यहां डाउनलोड करें शेड्यूल

RRB NTPC 7th Phase Admit Card 2021 @rrbcdg.gov.in: जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 23, 24, 26 तथा 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी. जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम इस फेज़ में है उन्‍हें उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसके संबंध में जानकारी भेज दी जाएगी.

Advertisement
X
RRB NTPC 7th Phase Admit Card 2021:
RRB NTPC 7th Phase Admit Card 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यह ऑनलाइन एग्‍जाम का आखिरी फेज़ है
  • एडमिट कार्ड 19 जुलाई से मिलेंगे

RRB NTPC 7th Phase Admit Card 2021 @rrbcdg.gov.in: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 7वें फेज के ऑनलाइन CBT 1 एग्‍जाम की डेट्स जारी कर दी हैं. कोरोना के चलते परीक्षाएं 6 फेज के बाद रोक दी गई थीं. बोर्ड ने अब 1 महीने से अधिक समय के बाद 7वें और आखिरी फेज़ के एग्‍जाम की डेट्स जारी की हैं. इस फेज़ से लगभग 2.78 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा देंगे.

Advertisement

जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 23, 24, 26 तथा 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी. जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम इस फेज़ में है उन्‍हें उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसके संबंध में जानकारी भेज दी जाएगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड 4 दिन पहले यानी 19 जुलाई से जारी होंगे. उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

बोर्ड ने नोटिस में छात्रों को स्‍पष्‍ट कर दिया है कि परीक्षा के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर पूरे समय फेस मास्‍क और फेस शील्‍ड पहनकर रहना अनिवार्य होगा. अन्‍य सभी कोरोना सावधानियां का पालन करना भी अनिवार्य होगा. उम्‍मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि वे एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारियां चेक करें और कोई समस्‍या आने पर हेल्‍प डेस्‍क से संपर्क करें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement