RRB NTPC 7th Phase CBT 1 Admit Card 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम शुरू करने जा रहा है. RRB NTPC CBT 1 परीक्षा के 6 फेज़ दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 तक आयोजित किए जा चुके हैं जिसके बाद कोरोना के खतरे को देखते हुए आगे के फेज़ स्थगित कर दिए गए थे.
बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जानकारी जारी की थी कि महामारी के खतरे को देखते हुए एग्जाम रोके जा रहे हैं और कोरोना की स्थिति काबू में आने पर ऑनलाइन परीक्षाएं फिर शुरू होंगी. बोर्ड ने 7वें फेज़ के एग्जाम के लिए कोई आधिकारिक डेट जारी नहीं की है मगर राज्यों में शुरू हो रहे अनलॉक के प्रोसेस को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अगले फेज़ की परीक्षाएं जुलाई में शुरू हो सकती हैं.
एग्जाम डेट के साथ, एग्जाम सिटी और सेंटर की जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और अपने एग्जाम डेट और सिटी की जानकारी चेक करनी होगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे.
उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के साथ ही फ्री ट्रैवल पास भी जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया होगा, उन्हें इसकी सुविधा मिलेगी. किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. एग्जाम सेंटर पर एंट्री के लिए भी ऑनलाइन एडमिट कार्ड की कॉपी ही मान्य है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक rrbcdg.gov.in पर एग्जाम से 4 दिन पहले लाइव होगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें