scorecardresearch
 

RRB NTPC 7th Phase Exam 2021: शुरू होने जा रहे हैं 7वें फेज़ के एग्‍जाम, कैंडिडेट्स रखें ये तैयारियां

RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 Update: कोरोना महामारी और तमाम राज्‍यों में लगे लॉकडाउन को देखते हुए बोर्ड को परीक्षाएं रोकनी पड़ गई थीं. बोर्ड ने कहा था कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद एग्‍जाम दोबारा शुरू किए जाएंगे. कोरोना की काबू में आती रफ्तार को देखते हुए अधिकांश राज्‍य अब लॉकडाउन खोलते हुए नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
X
RRB NTPC 7th Phase Exam 2021:
RRB NTPC 7th Phase Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CBT 1 एग्‍जाम पर 08 अप्रैल से ब्रेक लगी है
  • जून के अंत तक कोई घोषणा की जा सकती है

RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 Update: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए जारी पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षाएं जल्‍द दोबारा शुरू होने वाली हैं. जिन छात्रों ने भर्ती के लिए आवेदन किया था और अभी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, वे अपनी परीक्षा की तैयारियां पूरी कर लें. परीक्षा के 6 फेज पूरे हो चुके है और बोर्ड अब 7वें फेज के एग्‍जाम शुरू करेगा. जिन छात्रों का एग्‍जाम इस फेज में होगा, उन्‍हें उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी.

Advertisement

ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा के 6वें फेज़ के एग्‍जाम 08 अप्रैल को खत्‍म हुए थे जिसके बाद से परीक्षाओं पर ब्रेक लग गया था. बोर्ड ने इसके बाद लंबे समय तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जिसके चलते छात्रों में संशय की स्थिति बन गई थी. इसके बाद बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcgd.gov.in पर 31 मई को नोटिस जारी कर छात्रों को अपडेट दिया. 

जारी नोटिस के अनुसार, कोरोना महामारी और तमाम राज्‍यों में लगे लॉकडाउन को देखते हुए बोर्ड को परीक्षाएं रोकनी पड़ गई थीं. बोर्ड ने कहा था कि लॉकडाउन में ढ़ील मिलने के बाद एग्‍जाम दोबारा शुरू किए जाएंगे. कोरोना की काबू में आती रफ्तार को देखते हुए अधिकांश राज्‍य अब लॉकडाउन खोलते हुए नज़र आ रहे हैं. राजधानी दिल्‍ली में भी अब लॉकडाउन की पाबंदियां धीरे-धीरे हटाई जा रही हैं.

Advertisement

ऐसे में यह संभव है कि बोर्ड जल्‍द ही परीक्षाएं दोबारा शुरू करने की घोषणा करे. छात्रों को पर्याप्‍त समय पहले इसकी जानकारी दे दी जाएगी. उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आडट के साथ एक वैध पहचान पत्र लेकर एग्‍जाम सेंटर पहुंचना होगा. पात्र उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी उपलब्‍ध कराया जाएगा जिसकी मदद से छात्र एग्‍जाम सिटी/सेंटर तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे.

एग्‍जाम की डेट्स पर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है मगर जल्‍द ही बोर्ड इसपर निर्णय ले सकता है. जून के अंतिम सप्‍ताह या जुलाई के पहले सप्‍ताह में एग्‍जाम शुरू हो सकते हैं. हालांकि, एग्‍जाम डेट की स्‍पष्‍ट जानकारी आधिकारिक घोषणा के बाद ही मिल सकेगी. उम्‍मीदवार किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
Advertisement