scorecardresearch
 

RRB NTPC 7th Phase Exam 2021: ऑनलाइन CBT 1 परीक्षाओं पर लगा ब्रेक, छात्र कर रहे ये शिकायत

RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 Date: सोशल मीडिया पर छात्र रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को टैग पर शिकायत कर रहे हैं कि अगर महामारी के बीच रैली और रोड शो हो सकते हैं तो परीक्षा क्‍यों नहीं. कुछ छात्रों का कहना है कि अगर SSC की परीक्षा कोरोना के दौरान हो सकती है तो रेलवे की परीक्षा आयोजित करने में क्‍या परेशानी है.

Advertisement
X
RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 Date:
RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 Date:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छठे फेज़ के एग्‍जाम 08 अप्रैल को खत्‍म हुए हैं
  • अगले फेज़ के एग्‍जाम की कोई अपडेट नहीं है

RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 Date: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा पर कोरोना के चलते ब्रेक लग गया है. छठे फेज के एग्‍जाम 08 अप्रैल को खत्‍म हो चुके हैं और अभी तक अगले यानी 7वें फेज़ के एग्‍जाम का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. इससे पहले तक रेलवे बोर्ड ने बगैर ब्रेक लिए लगातार एक के बाद एक अगले फेज़ के एग्‍जाम जारी रखे हैं मगर छठे फेज के एग्‍जाम खत्‍म होने के बाद से आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं हैं. 

Advertisement

लगभग 95 लाख छात्रों की परीक्षा 6 फेज़ में हो चुकी है और लगभग 30 लाख छात्रों की परीक्षा होनी अभी बाकी है. सोशल मीडिया पर छात्र रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को टैग पर शिकायत कर रहे हैं कि अगर महामारी के बीच रैली और रोड शो हो सकते हैं तो परीक्षा क्‍यों नहीं. कुछ छात्रों का कहना है कि अगर SSC की परीक्षा कोरोना के दौरान हो सकती है तो रेलवे की परीक्षा आयोजित करने में क्‍या परेशानी है. छात्र बोर्ड से परीक्षाएं जारी रखने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि NTPC के लगभग 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें 1.26 करोड़ उम्‍मीदवारों ने अप्‍लाई किया था. पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा दिसंबर 2020 से शुरू हुई हैं और अप्रैल तक जारी रहनी हैं. इसके बाद बोर्ड RRC Group D की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करेगा.

Advertisement

RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 के बारे में कोई भी अपडेट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी. जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम अगले फेज़ में होगा, उन्‍हें उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. एडमिट कार्ड एग्‍जाम से 4 दिन पहले जारी होंगे.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement