आधिकारिक वेबसाइट पर CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही इसकी सूचना कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी. ऐसे सभी उम्मीदवार जो अपने एग्जाम एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर नज़र बनाकर रखें.
एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्मीदवार को अपनी सीट छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सीटें उचित दूरी पर होंगी तथा छात्रों के बीच पर्याप्त दूरी रहेगी. उम्मीदवार पेपर खत्म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के अनुसार, एक-एक कर बगैर भीड़ लगाए एग्जाम सेंटर से बाहर निकलेंगे.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को इतने वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/-
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/-
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
स्टेशन मास्टर - 35,400/-
कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-
उम्मीदवारों को अपने रीजन के हिसाब से अपना एडमिट कार्ड अपनी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
एग्जाम सेंटर, एग्जाम सिटी, शिफ्ट और टाइमिंग आदि की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे. एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाने वाले हैं जिसका डायरेक्ट लिंक उम्मीदवारों को इसी पेज पर मिलेगा.
उम्मीदवारों को बिना वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्र इस बात का ख्याल रखें कि ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही एग्जाम सेंटर पर मान्य होगा तथा रेलवे बोर्ड किसी भी कैंडिडेट को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. ऑनलाइन एडमिट कार्ड का ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट ही एग्जाम सेंटर मान्य होगा. एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान होना भी जरूरी है.
CBT का अर्थ है Computer Based Test. चयन की प्रक्रिया में, उम्मीदवारों को 2 कम्प्यूटर आधारित टेस्ट में शामिल होना होगा. CBT में कम्प्यूटर स्क्रीन पर ही सवालों के जवाब देने होंगे. हालांकि, सवालों को हल करने के लिए सफेद पेपर एग्जाम सेंटर पर उपलब्ध कराया जाएगा. उम्मीदवार अपने साथ केवल पेन और जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर ही एग्जाम सेंटर जा सकते हैं.
रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर समेत कुल 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं. उम्मीदवार ग्रेजुएट अथवा 12वीं पास पदों पर चयनित किए जाएंगे. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.