scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC 2020: बोर्ड ने जारी की एग्‍जाम की डेट्स और अन्‍य जानकारी, यहां देखें

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 16 दिसंबर 2020, 9:14 AM IST

RRBs ने COVID-19 महामारी काल में इस बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करने की व्यापक तैयारी की है क्योंकि सरकार द्वारा प्रतिदिन केवल दो शिफ्टस में परीक्षा आयोजित करने के निर्देश हैं. आरआरबी द्वारा यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि जहां तक ​​संभव हो उम्मीदवारों को उनके अपने राज्य में ही एग्‍जाम सेंटर अलॉट किए जाएं ताकि वे एक रात यात्रा करके ही अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें. पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates
3:43 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: बोर्ड के पास है ये अधिकार

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के किसी भी स्‍टेप में यदि उम्‍मीदवार को कोई परेशानी होती है, किसी कैंडिडेट की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया में कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है. कोई भी विसंगति होने पर बोर्ड का फैसला ही आखिरी होगा. 

2:10 PM (4 वर्ष पहले)

Railway Recruitment 2021: 3 फेज़ में होगी मेगा भर्ती रैली

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय रेलवे अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्डों (RRB) के माध्यम से 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होने वाले मेगा भर्ती का तीन चरणों में आयोजन कर रहा है, जिसमें लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए देश के विभिन्न शहरों में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. परीक्षा का पहला चरण  CEN 03/2019 (Ministerial & Isolated Category) के लिए 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होकर 18 दिसंबर तक होगा. इसके बाद 28 दिसंबर से CEN 01/2019 (NTPC) भर्ती की परीक्षाएं होंगी जो मार्च, 2021 तक जारी रहेंगी. तीसरे चरण में CEN नंबर RRC- 01/2019 (लेवल -1) के लिए परीक्षा अप्रैल 2020 से जून 2021 तक होगी. 

1:11 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: ऑनलाइन एडमिट कार्ड होंगे मान्‍य

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को बिना वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही एग्‍जाम सेंटर पर मान्‍य होगा तथा रेलवे बोर्ड किसी भी कैंडिडेट को डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. ऑनलाइन एडमिट कार्ड का ब्‍लैक एंड व्‍हाइट प्रिंट ही मान्‍य होगा. एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान होना भी जरूरी है.

12:22 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: रीजनल वेबसाइट पर मिलेगा एडमिट कार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को अपने रीजन के हिसाब से अपना एडमिट कार्ड अपनी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

Advertisement
10:53 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: एग्‍जाम सेंटर पर लागू रहेंगे ये नियम

Posted by :- Raviraj Verma

कोरोना संक्रमण के खतरों को ध्‍यान में रखते हुए इस बार एग्‍जाम सेंटर्स पर नए नियम लागू रहेंगे. एंट्री पर थर्मल सकैनिंग, सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क के नियम सख्‍ती से लागू रहेंगे. लक्षणों वाले छात्रों को वापस भेज दिया जाएगा और उनकी परीक्षा की बाद में व्‍यवस्‍था की जाएगी. उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर भी एग्‍जाम के समय से काफी पहले रिपोर्ट करने के लिए बुलाया जाएगा. 

9:21 AM (4 वर्ष पहले)

RRC Group D परीक्षा की डेट्स भी जारी

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), रेलवे के Group D पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है. जनवरी 2019 में जारी नोटिफिकेशन के आधार पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा CBT 1  अप्रैल 2021 से शुरू होगी. परीक्षा कई शिफ्ट्स और कई डेट्स में आयोजित की जाएगीऔर जून 2021 तक समाप्‍त होंगी. 

8:28 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: बोर्ड नहीं करेगा ये काम

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी उम्‍मीदवार को ऑनलाइन एग्‍जाम का एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी जानकारी रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी जिसके बाद परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड करना होगा. यही एडमिट कार्ड एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री के लिए मान्‍य होगा.

7:56 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: इन पदों पर होनी है भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर समेत कुल 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं. उम्‍मीदवार ग्रेजुएट अथवा 12वीं पास पदों पर चयनित किए जाएंगे. योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा.

7:16 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: CBT 1 के बाद क्‍या

Posted by :- Raviraj Verma

भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को कई चरण की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. पहले CBT 1 तथा CBT 2 ऑनलाइन एग्‍जाम होंगे जिसमें क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार आगे जाएंगे. इसके बाद पद के अनुसार स्किल टेस्‍ट या टाइप टेस्‍ट होगा. इसे क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से गुजरेंगे और अंत में चयन पाने के पात्र होंगे.

Advertisement
4:21 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: ये होगा पदानुसार वेतनमान 

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्‍मीदवारों को इतने वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. 
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- 
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- 
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
स्टेशन मास्टर - 35,400/-
कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-

2:52 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: किसे देना होगा टाइप टेस्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

सीनियर क्लर्क/टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट/टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क/टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क/टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्‍वालिफाई करना होगा. यह सिर्फ क्‍वालिफाइंग नेचर का टेस्‍ट होगा और टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त नंबर मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे.

1:46 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: इतने स्‍टेप की होगी चयन प्रक्रिया

Posted by :- Raviraj Verma

भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को कई चरण की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. पहले CBT 1 तथा CBT 2 ऑनलाइन एग्‍जाम होंगे जिसमें क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार आगे जाएंगे. इसके बाद पद के अनुसार स्किल टेस्‍ट या टाइप टेस्‍ट होगा. इसे क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से गुजरेंगे और अंत में चयन पाने के पात्र होंगे.

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: कब से जारी होंगे एडमिट कार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले से जारी किए जाएंगे. इसका अर्थ है कि जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षा 28 दिसंबर को होनी है, उनके एडमिट कार्ड 24 दिसंबर तक संबंधित रीजनल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.

11:30 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: एग्‍जाम सेंटर पर होंगे नए नियम

Posted by :- Raviraj Verma

कोरोना संक्रमण के चलते हर एग्‍जाम सेंटर पर सोशल डिस्‍टेंसिंग, थर्मल स्‍कैनिंग, मास्‍क और अन्‍य उपाय अनिवार्य होंगे. उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि परीक्षा की डेट या एडमिट कार्ड के संबंध में कोई भी अन्‍य जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. 

Advertisement
11:00 AM (4 वर्ष पहले)

वेबसाइट से पहले यहां मिलेगी सूचना 

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक वेबसाइट पर CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही इसकी सूचना कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी. ऐसे सभी उम्‍मीदवार जो अपने एग्‍जाम एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, वे अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर नज़र बनाकर रखें.

10:20 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: एग्‍जाम सेंटर्स को लेकर है संशय

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों के बीच संशय की स्थित है कि क्‍या उनके एग्‍जाम सेंटर शहर से बाहर होंगे, और ऐसा होता है तो परीक्षा के लिए क्‍या स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. रेलवे बोर्ड इसी कोशिश में है कि उम्‍मीदवारों को नजदीक से नजदीक एग्‍जाम सेंटर दिया जाए क्योंकि सरकारी कोरोना संबंधी गाइडलाइंस को भी ध्‍यान में रखना है. बोर्ड जल्‍द ही एग्‍जाम सिटी और डेट की जानकारी करेगा.

9:10 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

एडिमट कार्ड जारी होने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आपने रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. अगर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया है तो उसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर चेक करें. रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से उम्‍मीदवार लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

8:11 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: रीजनल वेबसाइट पर मिलेगा एडमिट कार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को अपने रीजन के हिसाब से अपना एडमिट कार्ड अपनी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

7:42 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020 LIVE: कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

भर्ती परीक्षा शुरू होने के चार दिन पहले हॉल टिकट जारी किए जाएंगे. आइसोलेटेड और मिनिस्‍टीरियल कैटेगरी के पदों के लिए परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं. अब NTPC के पदों के लिए उम्मीदवार 23 दिसंबर से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे क्‍योंकि परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement